भास्कर समूह पर आईटी की छापेमारी, कर्मचारियों के फोन जब्त
भोपाल ।। इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरूवार को दैनिक भास्कर समूह के भोपाल, इंदौर, जयपुर, अहमदाबाद समेत देशभर के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। भोपाल में समूह के मालिक के घर पर भी जांच टीम पहुंची। जानकारी मिली है कि रात ढाई के बाद से कंपनी के कार्यालयों पर छापेमारी की जा रही है। सभी स्थानों पर आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। भास्कर कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन जब्त किए जाने की सूचना हैं। साथ ही किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह समूह द्वारा चुकाए टैक्स में अंतर पाए जाने से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में मुख्यालय के साथ, दैनिक भास्कर समूह देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक है, जिसके 60 से अधिक संस्करण एक दर्जन राज्यों में बहु भाषाओं में चल रहे हैं।