Breaking News

अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने खण्ड शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत




कन्नौज ।। ताखा ब्लॉक में अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार यादव एवं मंत्री राघवेंद्र सिंह ने अपनी कार्यकारिणी के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र भारती का माल्यार्पण,शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । साथ ही शिक्षकों की समस्याओं बकाया एरियर,वेतन,विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओ से भी उन्हें अवगत कराया । इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संज्ञान लेकर सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन प्रदान किया गया।

 खण्ड शिक्षा अधिकारी का सम्मान करनेवाले पदाधिकारियों में ब्लॉक के  कोषाध्यक्ष करनवीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार यादव, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश, आदेश दिवाकर, सतेन्द्र यादव, चंद्र कांत,संगठन मंत्री बिनायक पाण्डेय,सुनील खिरिया, संयुक्त मंत्री मनीष यादव,अमित चौहान,प्रवक्ता रवि नामदेव, प्रशांत, आशुतोष, बिकास, मीडिया प्रभारी सौरभ यादव के साथ ब्लॉक के लगभग 1 सैकड़ा शिक्षक उपस्थित रहे।