इंस्पेक्टर उभांव को पुलिस अधीक्षक से मिला प्रशस्ति पत्र
बिल्थरारोड बलिया ।। पिछले पंचायत चुनाव के दौरान प्रभारी निरीक्षक उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र को अपने दायित्व को कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के लिये पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। दिए गए प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया गया है कि इंस्पेक्टर उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र ने अपने थाना क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख चुनाव 2021 के मतदान और गणना को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं थाना क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखे जाने में आप द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन कर मतदान और मतगणना को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराया गया जिसकी भूरी भूरी प्रंशसा की जाती है ।
प्रशस्ति पत्र में यह विश्वास किया गया है कि आप भविष्य में भी अपने कर्तव्य का निर्वहन अच्छे तरीके से करते रहेंगे । इसके साथ साथ पुलिस कर्मियों को चरित्र पंजिका में गुड इंट्री को भी दर्शाया गया है ।पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।