नाबालिक लड़की द्वारा छेडख़ानी का विरोध करने पर युवक ने चाकू से किया हमला,चेहरे पर किया कई वार
बलिया ।। जनपद के बांसडीह रोड थानां क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को उसके घर में घुसकर उसी गांव के एक युवक द्वारा छेड़खानी करने और लड़की द्वारा विरोध करने पर चाकू से कई वार करके घायल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । हमले में नाबालिग लडक़ी का चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।नाबालिग लड़की जब बुरी तरह से घायल हो गई और चिल्लाने लगी तो परिजनों के आने से पहले युवक भाग गया । परिजनों ने आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।
सूचना पर एसपी विपिन ताडा जिला अस्पताल पहुंच कर पीड़िता से घटना के बावत जानकारी हासिल की । वही पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताड़ा ने कहा कि एक युवक एक युवती के घर में घुसा और छेड़खानी का प्रयास किया हैं और युवती के विरोध करने पर चाकू मारा हैं। युवती के चेहरे पर चाकू लगा हैं और युवती खतरे से बाहर हैं युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस उसका पीछा कर रही हैं शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बाइट - घायल युवती के पीड़ित पिता
बाइट - डॉ0 विपिन ताड़ा एसपी बलिया