Breaking News

बेलहरी में सपा भाजपा की सीधी टक्कर

 


राजीव चतुर्वेदी

सोनवानी बलिया ।। गुरुवार को नामांकन के दौरान विकास खण्ड बेलहरी में झमा झम भारी बारिश में सैकड़ों समर्थक व पूर्व मंत्री नारद राय पूर्व जिला पंचायत सदस्य,व मृतुन्जय तिवारी के साथ प्रत्याशी शशांक शेखर तिवारी ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। वही भाजपा प्रत्याशी आदर्श प्रताप सिंह ने पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप सिंह के साथ दो सेट मे नामांकन दाखिल किया। 

नामांकन के दिन घंटे बारिश होने के कारण भीड़ न के बराबर थी। प्रत्याशी बन्द गाड़ी मे आए और पर्चा दाखिल कर गाड़ी में बैठ वापस चले गए । वहीं अधिकांश समर्थक भारी बारिश के कारण ब्लॉक पर पहुंच नहीं पाए। देखा जाए तो बेलहरी ब्लॉक प्रमुख के पद के लिये भाजपा व सपा में सीधी टक्कर है।