कड़ी सुरक्षा के बीच बलिया में मतदान शुरू,सपा भाजपा में भिड़ंत,हल्का बल प्रयोग होने की भी सूचना
बलिया ।। उत्तर प्रदेश में सबसे चर्चित व प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी बलिया की जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच आरम्भ हो गया है । वोट देने के लिये जिला पंचायत सदस्य पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे है ।
वही सपा व भाजपा के लिये प्रतिष्ठा की सीट बनी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में दोनों दलों के भारी संख्या में समर्थक पहुंच गये । समर्थकों के चलते टीडी कालेज चौराहा जाम हो गया है । वही वार्ड न0 03 के जिला पंचायत सदस्य सुधीर यादव और वार्ड नं0 02 के विनोद का फोटो व पहचान न मिलान होने से जिला प्रशासन ने अभी मतदान से रोक दिया है । टीडी कॉलेज चौराहे पर सपा भाजपा कार्यकर्ताओं के आपस मे भीड़ने की नौबत को देखते हुए पुलिस को सख्ती का प्रयोग कर हटाना पड़ा है।