Breaking News

सपा के खाते में गई सोहांव ब्लॉक प्रमुख की सीट



नरही बलिया ।। पूरे गहमागहमी के बीच हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी की भाग्यमनी देवी पत्नी वंशीधर यादव ने बाजी मार ली है । भाग्यमनी देवी ने उषा देवी को 9 मतों से हराकर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी अपने नाम कर ली है । 

भाग्यमनी देवी को 36 मत,उषा देवी को 26 उमेश सिंह को 25 मत प्राप्त हुए । बता दे कि सुबह दो पक्षो में गोलीबारी की भी घटना। सामने आयी थी जिसमें उषा सिंह के समर्थक की स्कार्पियो के टायर को गोलीमार कर पंचर कर दिया गया था ।