Breaking News

बलिया में अब राजनीति निचले स्तर पर : गाली का जबाब गाली

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के मंत्री उपेन्द्र तिवारी के मुंह से पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के मां बहन बेटी के संबंध में की गई बयान बाजी अब भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं के बीच टशन बन गयी है । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल होते ही सपा के कार्यकर्ताओं ने अति उत्साह में मंत्री उपेन्द्र तिवारी की भी मां बहन बेटी के सम्बंध में अपशब्दों का प्रयोग किया गया,जो निंदनीय है । यह वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेताओं में आक्रोश भर गया । आपत्तिजनक भाषा से दुखी और नाराज बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित संगठन के लोगो ने एसपी को  तहरीर सौप कर गाली देने वालो को जल्द गिरफ्तारी करने की  मांग की है । बलिया में राजनैतिक चरित्र हीनता इतनी पहले कभी नही देखी गयी है ।





 अम्बिका चौधरी मुर्दाबाद के नारे लगाते ये बीजेपी के कार्यकर्ता है,ये भी अति उत्साह में पुलिस व अम्बिका चौधरी के खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग एसपी आफिस पर नारेबाजी में कर रहे है ,यह भी ठीक नही कहा जा सकता है । बलिया में हमेशा सभी राजनैतिक दलों के नेताओ में आपसी रिश्ता रहता आया है । राजनीति करिये, जमकर करिये पर भगवान के लिये मां बहन बेटियों को तो बख़्श दीजिये ।

बयान-जय प्रकाश साहू (बीजेपी जिला अध्यक्ष )