टीम प्रयास एनजीओ के संस्थापक ने की पुस्तकालय में बैठक,नये सदस्यों को भेंट की गई किट आईडी और ड्रेस
कन्नौज ।। सन 1908 से सामाजिक कार्यो में लगी सामाजिक संस्था टीम प्रयास के सनातन धर्म पुस्तकालय बुधवारी कन्नौज में टीम प्रयास के संस्थापक प्रदीप शर्मा व सहायक संस्थापक प्रदीप चतुर्वेदी का प्रथम आगमन कन्नौज में एक बैठक के लिए हुआ । बैठक दोपहर 3 बजे प्रारम्भ हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा , प्रदीप चतुर्वेदी , विशिष्ट अतिथि मेजर एन सी टंडन व शशि भूषण गुप्ता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया फिर बच्चों ने स्वागत गान किया ,फिर अतिथियों का उदबोधन हुआ । सभी सम्मानित सदस्यों को किट वितरण व कार्ड वितरण किया गया । उसके बाद विशिष्ट अतिथि ने अपना आशीर्वाद दिया , जिला अध्यक्ष जी द्वारा सभी सदस्यों को संस्था की किट जिसमे (टी शर्ट, आईडी कार्ड, सर्टिफिकेट ) प्रदान की गई और हम सब ने मिल कर टीम प्रयास को और मजबूत करने पर बल दिया एवं अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर भी चर्चा हुई । बैठक में उपस्थित बच्चों को पुरस्कृत किया गया । फिर संस्था सदस्य धीरज सैनी जी ने मुख्य अतिथिओ को कन्नौज की इत्र भेंट की ।
अध्यक्ष अनूप केलकर जी ने संस्था की कन्नौज शाखा का वित्त वर्ष का शुल्क दिया । अंत मे सचिव नरेन्द्र सिंह यादव ने उपस्थित सभी सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद कहा । अंत मे राष्ट्र गान उपरांत सभी को जलपान कराया गया । सभी ने अतिथियों को विदाई दी ।
बैठक में संस्था अध्यक्ष अनूप केलकर , हरस्वरूप वर्मा , राकेश कुमार दुबे , नीतीश चंद्र श्रीवास्तव , अनिल कुमार श्रीवास्तव , मगन गुप्ता , सौरभ सोलंकी , उज्जवल वैश्य , निर्मल जैन , कैप्टन जैन , मेजर एन सी टंडन , शशि भूषण गुप्ता , प्रदीप चतुर्वेदी , नरेंद्र सिंह यादव , रामजी सिसोदिया आदि उपस्थित रहे ।
आयोजन को सफल बनाने में आदेश नारायण सक्सेना का सराहनीय योगदान रहा ।