Breaking News

स्पेल बी प्रतियोगिता में सनबीम बलिया के छात्र रहे अव्वल

 



बलिया ।। नियमित रूप से अल्प प्रयास के द्वारा हम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से सनबीम स्कूल लहरतारा द्वारा दिनांक 19 जुलाई को ‘अंतरविद्यालयीय  स्पेल बी प्रतियोगिता’ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सनबीम बलिया, सनबीम देवरिया, सनबीम मऊ, सनबीम गाजीपुर एवं सनबीम मुगलसराय से कक्षा द्वितीय के अति उत्साही नन्हें-मुन्ने छात्र अपनी चमक बिखेरने के लक्ष्य के साथ प्रतिभाग किये। इस प्रतियोगिता में सनबीम बलिया के छात्र मास्टर अभिनव सिंह एवं मास्टर तनीश गुप्ता सवार्धिक अंको के साथ अव्वल रहे।

इस सुखद परिणाम के मिलते ही विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय के अध्यक्ष श्री संजय कुमार पाण्डेय, सचिव श्री अरूण कुमार सिंह ने दोनों छात्रों एवं उनके अभिभावकों को उनके इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

 निदेशक डॉ0 कुँवर अरूण सिंह ने छात्रों को सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया तथा अभिभावकों व शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि छात्रों के उत्साहजनक प्रतिक्रिया से हम अभिभूत हैं। हम ऐसी प्रतियोगिताओं के साथ नन्ही पीढ़ी को समृद्ध बनाने में आपके नेतृत्व व सहयोग की सराहना करते हैं। 

प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने कहा कि हमें अपने छात्रों के अव्वल आने पर अपार हर्ष हो रहा है, अपने छात्रों के शानदार प्रदर्शन हेतु समन्वयिका निधि सिंह, शिक्षिका आरती यादव एवं पूजा चौहान के नेतृत्व प्रयास व छात्रों को हार्दिक बधाई।