Breaking News

बोलेरो बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल,गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

 


संतोष शर्मा

सिकंदरपुर (बलिया)। शुक्रवार को बेल्थरा मार्ग पर नवानगर ब्लॉक के समीप बिस्कुट फैक्ट्री के सामने  बोलेरो व मोटरसाइकिल के आमनेसामने टक्कर मे बाइक  सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रेहान रजा पुत्र ओहाब खान (20 वर्ष) व आदिल पुत्र इश्तियाक (20 वर्ष) निवासी भुड़ाडीह किसी कार्यवश पड़सरा गांव गए थे। शाम को वापस अपने गांव आ रहे थे। वे जैसे ही नवानगर ब्लॉक के समीप स्थित बिस्कुट फैक्ट्री के पास पहुंचे ही थे कि सिकंदरपुर की तरफ से जा रही एक बोलेरो से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे दोनों युवक गिरकर तड़पने लगे। वही टक्कर होने के बाद बोलेरो गाड़ी के एक पहिये का टायर फट गया । इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए ड्राइवर बोलोरो छोड़ वहां से फरार हो गया। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में लेते हुए बोलेरो में सवार पैसेंजरों को वापस उनके घर भेज दिया। उधर आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत चिकित्सक ने दोनों युवकों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।