Breaking News

ब्लॉक प्रमुख चुनाव : पर्चा दाखिला में चली कई राउंड गोली व बम,मौके से पुलिस चली भाग

 



ए कुमार

सीतापुर ।।


ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन को लेकर दो दलों में खूनी संघर्ष


नामांकन के दौरान दोनों दलों के समर्थकों में चली गोली व हथगोले


ब्लॉक व थाना गेट के बीच दोनों दलों के बीच विवाद के बाद चली गोलियां


वही गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गए


पुलिस के सामने दोनों पक्षों के बीच चली कई राउंड गोलियां


गोली व हथगोले चलने पर जान बचा कर भागते दिखे पुलिसकर्मी


बीजेपी प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच हुआ विवाद कमलापुर थाना क्षेत्र के कसमंडा ब्लॉक का मामला

डीएम, एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर