Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने राष्ट्रपति को भेजा पत्रक,भारत समाचार व दैनिक भास्कर पर छापेमारी को रोकने की करी मांग

 





बलिया ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महासचिव मधुसूदन सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पत्रक भेजकर मीडिया घरानो पर आईटी/ईडी की छापेमारी को तत्काल रोकने की मांग की है । श्री सिंह ने पत्रक के माध्यम से कहा है कि आईटी,ईडी के माध्यम से भारत समाचार व दैनिक भास्कर समूह पर की जा रही छापेमारी सच छापने व दिखाने की खुन्नस में की जा रही कार्यवाही है । सच छापना व दिखाना मीडिया का लोकतांत्रिक अधिकार है जिसको सरकार अपने दमनात्मक तरीके से कुचलने पर लगी हुई है ।

कहा कि लोकतंत्र में चार स्तम्भ है और सभी स्तम्भ का स्वतंत्र अस्तित्व जरूरी है । महामहिम से विनती की है कि लोकतंत्र के आप संरक्षक है और सभी स्तम्भ स्वतंत्र रूप से कार्य करें, यह आपका दायित्व है । 


आईडी रखकर किया प्रदर्शन

पत्रक देने के बाद पत्रकारों ने संस्थान की आईडी,पेन व मोबाइल को एक जगह रखकर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।







मधुसूदन सिंह -प्रांतीय महासचिव भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासचिव



दिग्विजय सिंह-जिला अध्यक्ष बलिया