नगरा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया। बकरीद व सावन माह को देखते हुए नगर में मंगलवार की शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नारायण बैस व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक ने भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों से होते हुए बाजार व कस्बा में चक्रमण किया तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले इलाकों में नमाजियों को बताया गया है कि सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं किया जाएगा और ना ही सामूहिक कुर्बानी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ाता है। त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाए। यदि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगा तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरतने के लिए पुलिस पूर्ण रूप से तत्पर है। इस मौके पर एसआई लाल साहब गौतम, शंकर यादव, कांस्टेबल भानु पांडेय, सतेंद्र यादव, वैभव त्रिपाठी, महिला कांस्टेबल ज्योति मिश्रा, कविता पटेल,सहित अन्य पुलिस कर्मी फ्लैग मार्च में शामिल रहे ।