ये रिश्ता क्या कहलाता है : सपा के पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक एक माला में,वीडियो वायरल
बलिया ।। टीवी पर एक सीरियल आता है-ये रिश्ता क्या कहलाता है , ठीक ऐसा ही वाक्या बलिया जनपद के पंदह ब्लॉक में देखने को मिला है,जहां ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी व भाजपा विधायक संजय यादव एक ही माला में खड़े होकर स्वागत करा रहे है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग पूंछ रहे है नेता जी,बताये ये रिश्ता क्या कहलाता है ?
बता दे कि पंदह ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख राधवेन्द्र यादव यदुवंशी के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी और सिकंदरपुर विधान सभा के बीजेपी विधायक संजय यादव एक मंच पर दिखे। ब्लॉक प्रमुख राघवेन्द्र यादव यदुवंशी ,विधायक संजय यादव और पूर्व मंत्री मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को प्रमुख समर्थकों ने एक बड़ी माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया।
यह स्वागत समारोह कार्यक्रम ,बाद में क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं कि सपा के पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक एक मंच पर ? देख कर लोग हैरान में हैं कि आखिर किस पार्टी का ब्लॉक प्रमुख हैं ?