Breaking News

बेल्थरारोड में भ्रमण कर बोले इंस्पेक्टर उभांव : मस्जिदों में न हो भीड़,घर पर ही करे अदा नमाज

 



नीलेश दीपू

बिल्थरारोड बलिया ।।  बकरीद त्योहार के मद्देनजर उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र और चौकी इंचार्ज सीयर अतुल कुमार मिश्र ने नगर में घुमकर मुस्लिम बन्धुओ से  बकरीद के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए अपील किया। उन्होंने उमरगंज स्थित मस्जिद पर पहुंचकर मौलवी  से कोविड 19 के नियम का पालन करते हुए नमाज पढ़ने की बात कहते हुए कहा कि  50 से अधिक लोग मस्जिद में न रहे। 

साथ ही कहा कि लोग अपने घर पर ही नमाज अदा करे।  उभांव पुलिस ने सोमवार शाम को कुण्डेल नियामत अली ढाला,स्टेशन रोड, बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। नगर के चौधरी चरण सिंह तिराहा से रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन  होते हुए मधुबन ढाला और वहां से घूमते हुए पुनः सीयर चौकी तक किया। 

इंस्पेक्टर उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र के  नेतृत्व में निकाले गये फ्लैग मार्च में सीयर चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा ,  हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, कांस्टेबल रामप्रकाश यादव , जनार्दन चौधरी, प्रदीप मद्धेशिया, अंकुर  सहित भारी संख्या में जवानों ने भी भाग लिया।