थाने से न्याय नही मिलने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह के लिए बच्चों संग पेट्रोल लेकर पहुंची महिला,मचा हड़कम्प
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने तीन बच्चों के साथ हाथ में पेट्रोल लेकर आत्मदाह का प्रयास एक महिला द्वारा किये जाने से हड़कम्प मच गया । आनन फानन में एलआईयू के जवानों द्वारा महिला व बच्चो के हाथों से पेट्रोल छीन लिया गया । सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट और कोतवाली व महिला थाने की फोर्स भी कलेक्ट्रेट पहुंच गयी ।
पीड़ित महिला रेखा सिंह अपने ससुर और दो देवर के द्वारा प्रताड़ित होकर आज डीएम कार्यालय पर आत्मदाह के लिए पहुँची थी । पीड़ित महिला ने कहा कि थाने से हमे न्याय नही मिल रहा हैं वही सदर एसडीएम/जॉइंट मजिस्ट्रेट ने मामले का संज्ञान में लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दे दिया है।पूरा मामला खेजुरी थाना के पीपरा कला गांव का बताया जा रहा है।