Breaking News

मीडिया घरानों पर छापेमारी प्रकरण : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, बलिया से शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति को भेजेगा पत्रक

 


बलिया ।। भारत समाचार चैनल और दैनिक भास्कर समूह के ऊपर हुए आईटी व ईडी की छापेमारी के खिलाफ बलिया में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन व महामहिम राष्ट्रपति के नाम पत्रक सौपने का निर्णय लिया गया है । महासंघ का मानना है कि यह निष्पक्ष समाचारों के दिखाने पर अंकुश लगाने का कृत्य है ।  यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है ।

दिनांक 23 जुलाई दिन शुक्रवार को दिन में 11 बजे टीडी कालेज चौराहे से जुलूस के रूप में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पत्रक भेजकर भारत समाचार और दैनिक भास्कर समूह पर की जा रही छापेमारी को तत्काल रोकने की मांग की जाएगी । जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सभी पत्रकार साथियो से समय से उपस्थित होने की अपील की है ।