Breaking News

डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

 



ए कुमार

सहारनपुर ।।

डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार


थाना नानौता पहुंचे एसपी देहात अतुल शर्मा, क्षेत्राधिकारी गंगोह मौ0 रिजवान में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी जानकारी


बीती रात मुखबीर की सूचना पर नानौता थानाध्यक्ष सौवीर नागर, उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने टीम को साथ लेकर टिकरोल गांव के निकट से की अभियुक्त की गिरफ्तारी


पकड़ा गया अभियुक्त थानाक्षेत्र गंगोह के गांव बाढी माजरा निवासी उस्मान पुत्र हाजी नासिर बताया जा रहा है, जबकि इसका एक अन्य साथी ताहिर पुत्र नजमुल अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। 


पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने 1 किलो 102 ग्राम स्मैक एवं एक ट्रैक्टर (बिना नंबर का)बरामद किया है। बरामद की गई स्मैक कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है।


अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना नानौता एवं गंगोह में अभियोग पंजीकृत हैं।