Breaking News

बकरीद व कुर्बानी के लिये गाइड लाइन जारी



ए कुमार

लखनऊ ।। ईद उल अजहा त्यौहार को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किया है । निर्देश के अनुसार त्यौहार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा । 

एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोगो की भीड़ नही होनी चाहिये । साफ कहा गया है कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाय । नमाज के समय व कुर्बानी स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना आवश्यक है ।

यह भी कहा गया है कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर नही होनी चाहिये । कुर्बानी अपने घरों में ही करें । कुर्बानी का अवशेष मिलने पर तुरंत हटवाएं।