Breaking News

भाजपा अनुसूचित जाति/जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत




अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया ) । भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद  डाo संजय गोंड के बुधवार को पहली बार  जनपद आगमन पर बीजेपी के जिलाप्रतिनिधि संतीश राव अंजय  के नेतृत्व में उभाव  थाना मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर गर्म जोशी के साथ  स्वागत किया । अपने स्वागत से अभिभूत डॉ0 संजय ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो हमे जिम्मेदारी दी गयी है उसका बख़ूबी से निर्वहन करूँगा।  

स्वागत करने वालो में बीजेपी बेल्थरारोड मण्डल अध्यक्ष संतीश गुप्ता, सियर देहात मण्डल अध्यक्ष पंकज मिश्रा,जिला मन्त्री रंजीत कुशवाहा ,आलोक गुप्ता, रामस्वरूप राजभर, राजू शर्मा, राममनोहर गाँधी, राममिलन यादव, राहुल गोंड, रामदवर निषाद, गुलाब गोंड, सुनील खरवार, प्रभाव खरवार, प्रेमशंकर गोंड, रजनीश गोंड , रमेश गोंड, मनोहर खरवार,कृष्णा खरवार,बृजनाथ गोंड,राकेश मौर्या, डॉ o धीरेंद्र भारती, रमेश सिंह, अमरेश सिंह, अरुण जी, अविनाश सिंह, नमोद तिवारी, सुनील गुप्ता, अमृत सिंह, सखीचंद्र राजभर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।