Breaking News

गुंडई चरम पर : एसपी को मारा थप्पड़




ए कुमार

इटावा ।।

इटावा से इस वक़्त की बड़ी खबर : एसपी को जड़ा गया थप्पड़


इटावा में एसपी(पुलिस अधीक्षक) को पड़ा थप्पड़,,,एसपी सिटी हुए आग बबूला ,,चलवाये आंसू गैस के गोले?



आम जनता की छोड़िए,,इटावा में पुलिस अधिकारी तक सुरक्षित नही हैं,,एसपी साहब को मारा गया थप्पड़



पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोलने दागने के बाद सदर विधायिका सरिता भदौरिया व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने सामने आकर एसपी सिटी से की तीखी कहासुनी



जिलाध्यक्ष अजय धाकरे एसपी सिटी से बोले कि ये सब आप करवा रहे हो



गुस्साए एसपी सिटी ने अजय धाकरे से कहा कि आपके लोग थप्पड़ मार रहे हैं,,,,, एसपी सिटी बोले कि आपके लोगोंने मुझे भी थप्पड़ मारा?



एसपी सिटी के इस कहासुनी का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर  वायरल, एसपी सिटी को थप्पड़ पड़ने की खबर पूरे यूपी में वायरल हो रही है जिससे हर तरफ योगीराज की गुंडई व सत्ताधारियों की हनक का पर्दाफाश हो गया है।



आज बढ़पुरा में ब्लॉक प्रमुख के मतदान के दौरान एसपी सिटी को थप्पड़ मारने के बाद दागे गए आंसू गैस के गोले,,,,



बिगड़ा माहौल,भारी पुलिस बल तैनात।



इटावा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एसपी स्तर के किसी पुलिस अधिकारी को मारा गया थप्पड़




एसपी सिटी ने स्वयं बयां की खुद को थप्पड़ पड़ने की बात