आनंद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग्यमनी यादव ने ली तीसरी बार ब्लॉक प्रमुख की शपथ
नरहीं बलिया ।। सोहांव ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथग्रहण समारोह ब्लाक मुख्यालय के ड्वाकरा हाल में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी रहे।
मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पर सोहांव ब्लाक प्रमुख भाग्यमनी यादव को उपकृषि निदेशक इंद्राज यादव ने सबसे पहले पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके बाद भाग्यमनी यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली बैठक भी सम्पन्न हुई।
ब्लाक प्रमुख ने आनन्द चौधरी को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया । इस मौके पर हाल में मौजूद ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए आनन्द चौधरी ने शुभकामनाएं दी तथा गांव के विकास के लिए एक जुट होकर काम करने पर बल दिया।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंशीधर यादव ने कहा कि बिना भेदभाव के सभी प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा तथा क्षेत्र की जनता का मैं सदैव ॠणी रहूंगा जिनके सहयोग से मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।
सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि भाग्यमनी यादव को तीसरी बार ब्लाक प्रमुख पद दिलाने में विकास खण्ड सोहाॅव की सम्मानित जनता का पूरा सहयोग रहा है ,इसको मैं सहर्ष स्वीकार करता हूं।ब्लाक प्रमुख भाग्यमनी यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर सपा के सनातन पाण्डेय, चन्द्रशेखर सिंह,राजन कनौजिया, कुबेर तिवारी, शारदानंद राय उर्फ लूटुर राय, सुभाष राम, शैलेश चौधरी पप्पू, रविकांत उपाध्याय, लालजी राय,बीरलाल, अनिल कुमार सिंह,अभयनारायण सिंह, दिनेश यादव, विनोद यादव, गिरिजा राय, रामनारायण पासवान, रघुनाथ मास्टर, जयपाल यादव, शिवनारायण यादव विरेन्द्र पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।