Breaking News

अंतत: विश्वविद्यालय को अपनी समयसारिणी में करना पड़ा संशोधन



डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

बलिया ।। जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय को वार्षिक परीक्षा 2021 में आंशिक संशोधन करना पड़ा ,जब उसे संज्ञान दिलाया गया कि पर्यावरण की परीक्षा बी० ए० 2 /बी०काम2 / बी०एस-सी० 2 एवं बी०ए०3 / बी०काम० 3/बी० एस-सी०3 समयसारिणी में एक ही साथ है , जो छात्र संख्या के हिसाब से बहुत अधिक है । जब मामला  कुलपति जी के संज्ञान में आया , उन्होंने परीक्षा समिति की बैठक कर परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन करा दिया ।

 अब यह परीक्षा 1 अगस्त 2021 को बी०ए०2 / बी०काम 2/ बी० एस-सी०2 प्रात: 8:00 बजे से 9:30  तथा बी०ए० 3/बी० काम० 3 / बी०एस-सी०3 की परीक्षा उसी दिन सायं पाली में 3 बजे से 4:30 में होगी । इस परिवर्तन से केन्द्र व्यवस्थापकों ने राहत की सांस लेते हुये  जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के  कुलपति महोदया प्रो० कल्पलता पाण्डेय एवं उप कुलसचिव  महेश कुमार को हृदय से धन्यवाद दिया । उस शिक्षक के प्रति भी आभार जताया जिसने केन्द्र की परिस्थिति से मा० कुलपति महोदया को अवगत कराया था ।