सरेराह पूर्व जिला पंचायत सदस्य का कत्ल,साथी भी गंभीर
बलिया ।। जनपद के बैरिया तहसील में एकबार फिर खूनी खेल सरेराह खेला गया है । चिरैया मोड़ के पास अपनी ब्रेजा कार में बैठे पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेसर सिंह की दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या करने के बाद आराम से बलिया की तरफ भाग गये है । इस हमले में जलेसर सिंह का साथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है ।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया है,जहां दूसरे व्यक्ति की भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है । इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी प्रशासन से मांग है कि हत्यारे चाहे जो हो,उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये ।
बाइट- प्रत्यक्ष दर्शी
बाइट- सुरेंद्र सिंह बीजेपी विधायक बैरिया