बेल्थरा की बिटिया ने बिहार पीसीएस में मारी बाजी,बनी एसडीओ,गांव व परिजनों में खुशी की लहर
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। जीएम एएम इण्टर कालेज के लिपिक व सिसयण्ड कला गांव निवासी प्रमोद यादव की भतीजी नेहा यादव ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। नेहा का चयन एसडीओ के पद पर हुआ है। नेहा बड़े पिता प्रमोद यादव बताते है कि नेहा शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है।नेहा ने हाईस्कूल और इण्टर की परीक्षा सनबीम बनारस से पास किया है। इसके बाद नेहा ने गलगोटिया नोयडा से बीटेक किया और नौकरी के लिए तैयारी शुरू कर दिया। नेहा ने 2017 में कलकत्ता में पीडब्ल्यूडी में जेई की परीक्षा उत्तीर्ण किया और इस पद पर कार्यरत है। इसके बाद भी नेहा ने तैयारी करती रही । इस बार नेहा ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।
नेहा के पिता अनिल यादव पटना में अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। नेहा के चाचा सुनील यादव भी पटना दूरदर्शन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। इनकी माँ सीमा यादव गृहिणी है और एक भाई जिसका नाम निखिल यादव है। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और परिजनों को दिया है। उनका कहना है कि वे लोग हमेशा हमारा हौसला बढ़ाते रहते है। नेहा की इस सफलता पर उसके गांव में खुशी का माहौल है। उसके बड़े पिता प्रमोद यादव ने इष्ट मित्रो को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर नेहा को बधाई दिया है।