कलाकारों ने रुपहले पर्दे के अनमोल रत्न दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि, कहा हो गया एक युग का अंत
रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलिया ।। कला जगत के अनमोल रत्न दिलीप कुमार के निधन की खबर पाकर क्षेत्रीय कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी स्थित मंगल चबूतरा पर बुधवार को क्षेत्रीय कलाकारों, गायकों, गीतकारों एवं रंगकर्मियों आदि की एक बैठक हुई। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में रंगकर्मी पन्नालाल गुप्ता मस्ताना ने कहा कि भारतीय सिनेमा जगत के अनमोल रत्न दिलीप कुमार का निधन कलाकारों के सांस्कृतिक जीवन के लिए महान क्षति है। वह अदाकारी के दुनिया में असाधारण प्रतिभा के धनी थे। उनका इस दुनिया से चले जाना एक युग का अंत है। उनकी अदाकारी हमेशा विभिन्न कलाकारों के लिए प्रेरणादाई एवं मार्गदर्शक रहेगी।
कवि गणेशजी सिंह ने कहा कि उनके बहुमूल्य और असाधारण प्रतिभा को युगो युगो तक सदैव याद किया जाएगा। वे भारत के कलाकारों के बीच हमेशा जुगनू की तरह चमकते रहेंगे। इस अवसर पर उमाशंकर पाठक, राजू मिश्रा, डॉ सुरेशचंद्र प्रसाद, अशोक मधुकर, कृष्णा हमदर्दी, राजेश पाठक, शिवनाथ यादव, राकेश यादव, श्रीभगवान साहनी, गंगासागर आदि उपस्थित रहे।