रेडक्रॉस अपने मिशन में सफल , अभी भी जारी है टीकारण
बलिया ।। कोरोना संक्रमण के दौर से ही रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों का मेहनत दिख रहा है। यही वजह है कि अपने मिशन में रेडक्रॉस सफल है और टीकाकरण अभियान अनवरत जारी है।
जिले के सदर तहसील अंतर्गत तीखमपुर पंचायत भवन पर शुक्रवार को 190 लोगों को कोरोना (कोविड 19 )का टीकाकरण किया गया। जिसमें जिसमें 18 से 44 वर्ष का 90 डोज तथा 45 से उपर कि 100 डोज लगाया गया। रेड क्रॉस का टीकाकरण अभियान अबतक पूरी तरह सफल रहा है।
इस दौरान रेडक्रॉस टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग से विनोद कुमार मिश्र, सी एच ओ मंतषा, योगेन्द्र सिंह, प्रियंका, आरती, ए एन एम प्रतिभा सिंह, मोनिका, निर्मला सिंह। रेड क्रास से उप- सभापति विजय कुमार शर्मा, अशासकीय सचिव डॉ पंकज ओझा, जितेंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा तथा ग्राम प्रधान सुमंत पाण्डेय, आदर्श सिंह, प्रदीप तिवारी, रविशंकर प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।