Breaking News

नरही का अधेड़ व्यक्ति बलिया शहर से गुम, मानसिक रोगी है लापता व्यक्ति,परिजनों ने आम लोगो से ढूढने में मांगा सहयोग



नरही(बलिया) ।। नरही निवासी अरूण उपाध्याय पुत्र सुवीद्रनाथ उपाध्याय /दत्तक पुत्र स्वर्गीय भुनेश्वर उपाध्याय 12 जुलाई की शाम बलिया शहर से लापता है। जिनका आज तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बलिया कोतवाली में दर्ज करा दी है। उनके लड़के दीपू उपाध्याय ने बताया कि गत दो-तीन वर्षों से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है।

बताया जा रहा है कि ये 12 जुलाई के दिन परिजनों के साथ गौरी उत्सव वाटिका हरपुर बलिया में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहीं से लापता हो गए। परिजनों ने आम लोगो से इनको ढूढने में मदद करने की अपील की है ।

श्री उपाध्याय की उम्र 53 वर्ष, रंग गेहुआ, लंबाई लगभग 5 फीट है। हल्का आसमानी शर्ट और काला पैंट पहने हुए हैं। अगर किसी महानुभाव को कहीं दिखें तो तत्काल निम्न नंबरों पर सूचित करें। 9839012209,7355288638।