Breaking News

एंटी रोमियो स्क्वाड का कही है पता ? थाने के गेट के सामने रिटायर्ड दरोगा युवती से करता रहा छेड़खानी,वीडियो वायरल

 



ए कुमार

प्रयागराज ।। योगी सरकार बनने के साथ ही युद्ध स्तर पर मनचलों,छेड़खानी करने वालो को कानून का पाठ पढ़ाने के लिये ऐंटी रोमियो स्क्वाड की स्थापना की गई थी । शुरुआत के 2 सालों में इस टीम ने बहुत अच्छा काम भी किया लेकिन जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, यह टीम जैसे लापता हो गयी है । थाने के गेट सामने बीच सड़क पर अधेड़ ने की बालिका से अश्लील हरकतें करने का एक वीडियो वायरल हुआ है ।


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा अश्लील हरकत का वीडियो देखकर हर कोई व्यक्ति चकित रह गया और इस वीडियो को देखकर तमाम लोग पूरामुफ्ती पुलिस पर सवालिया प्रश्न उठाने से भी बाज नही आ रहे हैं क्योंकि यह वीडियो कहीं और का नही बल्कि पूरामुफ्ती थाना गेट के ठीक सामने का है। इस वीडियो में एक खास बात निकलकर सामने आ रही है कि पूरामुफ्ती थाना गेट के सामने एक साठ वर्षीय व्यक्ति वृद्धावस्था में भी ऐसी हरकत करने से बाज नही आया और उम्र का लिहाज किए बगैर बीच सड़क पर खड़े होकर अश्लील हरकत करने लगा। उक्त व्यक्ति लगभग बीस वर्षीय युवती से अश्लील हरकत करते हुए किसी कार्य के लिए उत्तेजित करने में जुटा है और उसके बाल में हाँथ फेरते हुए नाजुक अंग को बार - बार दबा रहा है। ऐसी हरकत का नजारा समाज मे गलत संदेश जाने का कारण बन सकता है।



इस तरह की हरकत को अभी से रोकना अति आवश्यक होगा वरना आने वाले समय मे इसका परिणाम बहुत ही बुरा देखने को मिलेगा। सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकत करना भारतीय कानून के हिसाब से गैर कानूनी माना जाता है। पूरामुफ्ती थाना गेट से होकर गुजरने वाले बड़े, बुजुर्ग, बच्चे और संभ्रांत लोग इस हरकत का नजारा देखते रहे लेकिन किसी ने अश्लील हरकत को देखकर विरोध का साहस नही जुटा सके ,बालिका बेवश दिख रही है लेकिन कोई मदद को नही आया। बीच सड़क पर खड़े होकर अश्लील हरकत का नजारा अधेड़ पेश करता रहा यह सभी प्रश्न लोगों के दिलो दिमाग मे गूंज रहा है । आम जनता की तरह मूकदर्शक बनकर पूरामुफ्ती पुलिस भी अश्लील हरकत का नजारा देखती रही लेकिन कार्यवाही का साहस पुलिस नही जुटा पाई आखिर ऐसा क्यों जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।


बीच सड़क पर अश्लील हरकत करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बजाय पूरामुफ्ती पुलिस उनके कारनामे को देखकर लुफ्त उठाती रही जो इस तरह की हरकत आने वाले भविष्य में समाज के बीच दुष्प्रभाव का कारण बन सकता है। सूत्रों का कहना है यह व्यक्ति कोई आम व्यक्ति नही है बल्कि चरवा थाना क्षेत्र के जुगवा गांव निवासी सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक है जो बीच सड़क पर अश्लीलता फैलाने का कार्य कर रहा है और युवती कोखराज थाना क्षेत्र के तेलइया टीकुर गांव की बताई जाती है। यदि सेवानिवृत्त दरोगा का यह हाल अभी है तो ड्यूटी के दौरान इनका क्या हाल रहा होगा यह तो जांच का विषय है।