विपिन ताडा बने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,राजकरन नैय्यर को मिली बलिया की कमान
ए कुमार
लखनऊ ।। सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का रविवार की देररात ट्रांसफर कर दिया है । एसपी बलिया डॉ विपिन ताडा को बलिया से गोरखपुर का कप्तान बनाया गया है । पुलिस मुख्यालय लखनऊ से 2012 बैच के आईपीएस राजकरन नैय्यर को बलिया का नया कप्तान बनाया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर दिनेश कुमार को पीलीभीत बनाया गया है । अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को रामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।
अविनाश पांडेय को उन्नाव का,नीरज कुमार जादौन को बागपत,निखिल पाठक को ललितपुर,दीपक भूकर को हापुड़,धवल जायसवाल को चित्रकूट,सुरेश राव ए कुलकर्णी को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना कार्यालय लखनऊ,शगुन गौतम को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।