Breaking News

दो मंजिला मकान भरभरा कर हुई धवस्त,20 घायल 4 की मौत की सूचना,बचाव कार्य जारी

 


ए कुमार

 आगरा ।।

थाना ताजगंज क्षेत्र अंतर्गत गाँव धांधूपुरा में दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा ।।

मकान में चल रही थी पार्टी ।।

पुलिस द्वारा बचाव कार्य जारी ।।

राहत और बचाव कार्य जारी ।।

20 घायल की सूचना और 4 लोगों की मौत की जानकारी आ रही ।। 

हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है ।।

कई थानों का फ़ोर्स मौके पर राहत कार्यों में जुटा ।।