5 अगस्त को अन्न महोत्सव, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा खाद्यान्न वितरण
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सीडीओ ने की बैठक
बलिया: 5 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाने को लेकर जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर सीडीओ प्रवीण वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पूर्ति विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिया इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस बात का विशेष ध्यान रहे कि शासन की ओर से जो बैग मिला है, उसी में खाद्यान्न दिया जाए। सांसद से लेकर ग्राम प्रधान तथा शहरी क्षेत्रों में चेयरमैन व सभासद जनप्रतिनिधि के रूप में होंगे।
सीडीओ ने साफ-सफाई के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में सभी अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी एडीओ (पंचायत) के माध्यम से बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी उचित दर दुकानदारों पर टीवी सेट लगाकर प्रदेश मुख्यालय पर हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रहे कि राशन लेने आने वाले सभी लाभार्थी मास्क पहनकर आएं। अगर कोई बिना मास्क के आता है तो उसे कोटेदार की दुकान पर ही मास्क उपलब्ध कराया जाए। कार्यक्रम के लिए छोटा मंच, बैनर पोस्टर, स्टैन्डी आदि के सम्बंध में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अंत में उन्होंने साफ हिदायत दी कि किसी भी दुकान पर घटतौली या अन्य किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। बैठक में एडीएम रामआसरे, एसडीएम सदर आ अहमद, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।