50 छात्रों का हुआ एन सी सी में चयन, चयन के बाद खुशी से झूम उठे नौजवान
विक्की कुमार गुप्ता
बलिया ।। गुरुवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज बलिया में 90यू0पी0 बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत अरोड़ा एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार के निर्देशन एवं देखरेख में एन सी सी कैडेट्स का चयन किया गया । चयन हेतु बड़ी संख्या में कालेज के छात्र उपस्थित हुए ।
छात्रों का शारीरिक मापदंडों के साथ - साथ लिखित परीक्षा भी कराई गई । जिसमें 50 छात्रों का चयन एन सी सी में हुआ । चयनित छात्रों का हौसला देखते ही बन रहा था । क्यो न हो हौसला बुलन्द क्योकि समाज तथा देश की सेवा में यह उनका पहला कदम जो है। इसके साथ ही सफल तथा असफल छात्रों का प्रशासनिक अधिकारी द्वारा हौसला अफजाई किया गया।
अंत में सभी छात्रों द्वारा भारत माता का जयघोष किया गया। इस अवसर पर चीफ आफिसर स्नेह प्रकाश श्रीवास्तव, सुबेदार भीम प्रसाद डोरा, सुबेदार राजेश जाले, हवलदार जगत बहादुर, हवलदार सोलाधन गुरूंग एवं हवलदार शोभित , कैडेट अन्नू,जनक राज आदि उपस्थित रहे।