खुला जेल का फाटक,भारत माता का जयकारा लगाते निकले सेनानी
बलिया ।। 19 अगस्त गुरुवार प्रातः शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय स्मारक समिति के आयोजकत्व में जिला कारागार पर 19 अगस्त,1942 ई o दिन गुरुवार की 79 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित बलिया बलिदान दिवस समारोह पर उपस्थित सदस्य जेल के फाटक सें बाहर निकले और राजकुमार बाघ,वीरवर बाबू कुंवर सिंह,राम दहिन ओझा,मुरली बाबू,डॉ.भीमराव अम्बेडकर,शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय,तारकेश्वर पाण्डेय,मंगल पाण्डेय,लाल बहादुर शास्त्री,चंद्रशेखर आजाद,उमाशंकर सोनार,महात्मा गाँधी चौक स्थित मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया और बापूभवन (क्रांति मैदान )में सभा का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का संचालन डॉ.शत्रुघन पाण्डेय ने किया।
आयोजन समिति के संस्थापक सदस्य लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि बलिया बलिदान दिवस का कार्यक्रम बलिया जनपद के गौरव एवं सम्मान की स्मृतियां है।जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी दुःखद एवं निराशायुक्त है । द्विजेंद्र मिश्रा ने कहा ने कहा कि आज के दिन की ऐतिहासिकता को जन जन तक पहुंचाना होगा।कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए स्वत्रंता संग्राम सेनानी श्री राम विचार पाण्डेय ने कहाँ कि युवा पीढ़ी को स्वयं आगे बढ़कर अपने राष्ट्रीय गौरव वाले इस बलिया बलिदान दिवस के कार्यक्रम सें जुड़ना चाहिए । मुन्ना उपाध्याय ने पुराने दिनों का स्मरण करते हुए चित्तू पाण्डेय के जीवनवृत सुनाया।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप श्री संजय उपाध्याय,राजधारी सिंह,अनूप गुप्ता,महावीर चौधरी,सनत तिवारी,दिनेश चंद्र,उषा सिंह,रामनाथ सिंह,चिराग उपाध्याय, लक्ष्मण यादव,विवेकानंद सिंह,शहीद अली खां,डॉ.संतोष कुमार गुप्ता,चूड़ामणि साहब,सागर सिंह राहुल,सत्यप्रकाश ' मनी 'जानेन्द्र पाण्डेय 'मिंटू ',रामकृष्ण यादव,बंटी मिश्रा,पवन पाण्डेय,घुरा राम,विवेक ओझा,दीपक श्रीवास्तव,तेज नरायण ठाकुर,राजनाथ पाण्डेय आदि ने सभा को सम्बोधित किया।बलिया बलिदान दिवस समारोह के संजोजक एवं चित्तू पाण्डेय के प्रपौत विनय पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम किसी का परिवारिक अथवा व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि पूरे जनपद का कार्यक्रम है जिसमें सबकी सहभागिता एवं सहयोग की अपेक्षा है कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभारी हूं धन्यवाद .....