दिन दहाड़े बैंक ऑफ बडौदा टाइनी संचालक को मारी गोली, ट्रामा सेन्टर रेफर
ग्रामीणों द्वारा बदमाशो को पकड़कर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ए कुमार
अमेठी। अब टाइनी संचालक भी जिले में सुरक्षित नहीं है । अभी चन्द माह पहले मुसाफिरखाना में तैनात पुलिस उप निरीक्षक को शतिर बदमाशों ने वाहन चेकिंग के दौरान अपहरण कर लिया। अमेठी पुलिस मौन हो गई। शातिर बदमाशों से समझौता कर पुलिस उप निरीक्षक सुरक्षित वापस लौटना मुनासिब समझे। जब जनपद में पुलिस ही सुरक्षित नही है तो ऐसे आम आदमी जिले में कैसे सुरक्षित। रह पाएंगे ।
मृत्युंजय मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्र उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम किशुंदासपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के निवासी हैं ,जो बैंक ऑफ बड़ौदा का जन सेवा केंद्र ग्राम भीखीपुर चौराहा थाना क्षेत्र मुसाफिरखाना मे खोल कर जन सेवा का कार्य करते हैं।
शनिवार दिन के 11:00 बजे तीन अज्ञात बदमाश मोटर साइकिल से आए। इनके पास रखे हुए पैसे की लूट करने का प्रयास करने लगे विरोध करने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने मृत्युंजय मिश्र को गोली मार दी जो गोली इनके गर्दन में जा लगी। स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना ले जाया गया। इनकी प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। थाना मुसाफिरखाना की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच कर रही ।लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ाकर शातिरो को पकड़ कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दिन दहाडे लूटपाट हो रही है और पुलिस अनजान बनीं है ,लोग अब सुरक्षित नहीं है,और अपराधियों के हौसले बुलंद है।
अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह प्रशासन की पेच कसने में लगे हैं। लेकिन अर्से से जमे दरोगा, सिपाही पुलिस को बेदाग रखने में मदद नहीं कर रहे हैं। कहीं कुछ हुआ तो पुलिस जोखिम में फंसती नजर आ रही हैं। अमेठी थाना कोतवाली में सिपाही जितेंद्र मौर्य को बाके से प्रहार किया जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो आरक्षी भी घायल हुए। बिना लिखापढी के खेरौना गांव में घटना हुई ।