पिकअप के धक्के से बाइक सवार पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल
बख्तियार अहमद
सिकंदरपुर, बलिया। बलिया मार्ग पर हरिपुर गांव के समीप तेज गति से जा रही पिकअप के धक्के से बाइक सवार पिता-पुत्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, इसमें पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। खड़सरा निवासी सफाई कर्मी शिवजी (38 वर्ष) पुत्र कैलाश सोमवार की दे शाम सिकंदरपुर के तरफ से अपनी पुत्री 4 वर्षीय खुशबू को लेकर बाइक से घर जा रहे थे कि अचानक सामने से तेज गति से आ रही पिकअप से धक्का धक्का लग गया।
धक्का लगने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा । जबकि घायल को मौके पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खेजुरी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर दिया।