Breaking News

रेडक्रॉस के सदस्यों ने नवागत सीएमओ को बुके भेंट कर किया सम्मानित

 



बलिया ।। नवागत सीएमओ डॉ  तन्मय कक्कड़ ने जिले में पहुँचकर चार्ज ले लिया है। वहीं रेडक्रॉस के सदस्यों ने बुके भेंट कर सम्मानित किया।नवागत सीएमओ ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेडक्रास सोसायटी अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसे सुचारू रूप से बलिया में भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से जो संस्था के लिए करना होगा हर सम्भव प्रयास कर आगे बढ़ाते हुए जनता का सेवा करना होगा। 

 रेडक्रॉस के सभी सदस्यों ने की खुशी जाहिर

स्वास्थ्य विभाग में तो कभी छुट्टी यानी रविवार का कोई मायने नही रहता। वैसे भी कोरोना काल में सरकार भी पूरी तरह से स्वास्थ्य को लेकर सतर्क है। रविवार को ही सी एम ओ कार्यालय में रेडक्रॉस सोसायटी के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरिनंदन प्रसाद, कोऑर्डिनेटर/ट्रेजरार शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा उप-सभापति विजय कुमार शर्मा ने बुके देकर मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी का स्वागत  कर खुशी जाहिर किया। मुख्य रूप से रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ पंकज ओझा,रामहित यादव, सुरेन्द्र सिंह खालसा, सभापति रेड क्रास संजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।