आजादी का अमृत महोत्सव : स्काउट और गाइड टीम ने की साइकिल रैली की मेजबानी
आजादी का अमृत महोत्सव : स्काउट और गाइड टीम ने की साइकिल रैली की मेजबानी
बलिया ।। आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की शृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगाँठ पर आज प्रात:8 बजे कुँवर सिंह चौराहा से गाँधी पार्क चौक बलिया तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह के निर्देशन मे 75 बेसिक शिक्षकों की सायकिल यात्रा निकाल कर जश्न-ए-आजादी से बलिया के लोगों को रुबरू कराया गया ।
यहां से पूरा दल वापस गंगा सभागार,कचहरी बलिया पहुँचा जहाँ पर स्वतंत्रता सेनानी श्री रामविचार पांडेय जी सहित जिलाधिकारी,मुख्यविकास अधिकारी,सिटी मजिस्ट्रेट ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं ई ओ नगरपालिका ,क्रीड़ा अधिकारी आदि तथा स्काउट गाइड ,एन सी सी और कई विधालयों के छात्र व छात्राओ की उपस्थिति मे चौरीचौरा से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमे चौरीचौरा ट्रेन एक्शन के महा वीरों को फाँसी विषयक लघु नाटक प्रस्तुती की झांकी दिखायी गई।
महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री जी के आशीर्वचनों से भी सब अभिसिंचीत हुए।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह के नेतृत्व में जिला स्काउट और गाइड टीम ने साइकिल यात्रा की मेजबानी कर कार्यक्रम स्थल पर जोरदार प्रतिभागिता प्रस्तुत की ।
जिसमें जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, सहायक जिला कमिश्नर एवं जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत बलिया निर्भय नारायण सिंह, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त सौरभ कुमार पाण्डेय, इफ्तिखार खान,अनन्या पाण्डेय , कुमुद श्रीवास्तव,डा शबनम बानो, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्राशिसं पंजीकृत गणेश जी सिंह, जिला मंत्री बृजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार ओझा, भीम यादव, संजय कुमार सिंह, प्रदीप यादव, ज्योतिरंजन कुमार, संतोष कुमार वर्मा, मृत्युंजय शर्मा, अखिलेश कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।