Breaking News

विदेश में कार्यरत युवक की तेल की टंकी फटने से मौत

 



बख्तियार अहमद

सिकंदरपुर बलियाः अपने परिवार का जीविका चलाने के लिए विदेश जाकर काम करने वाले एक युवक की रविवार की दोपहर में एक तेल की टंकी के फट जाने से मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया।

बता दे कि खेजूरी थाना क्षेत्र के भुड़ाडीह निवासी 35 वर्षीय रियाजुद्दीन उर्फ पिंटू खान पुत्र सैयद खान पिछले 2 वर्षों से सऊदी अरब में रहकर एक कंपनी में काम करता था। रविवार को एक तेल की टंकी फट जाने से रियाजुद्दीन खान मौत हो गई।  

मौत की सूचना कंपनी द्वारा परिवार जनों को फोन के माध्यम से दिया गया। रियाजुद्दीन की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी। मृतक की पत्नी व परिवार वालों का रो रो कर बुरा बुरा हाल है। शव को  गाँव लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।