मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
सिकन्दरपुर, बलियाः मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर मंगलवार को स्थानीय तहसील के सभागार में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी प्रशांत नायक ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस बार भी मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। मुस्लिम बन्धु गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने घरों में ही मुहर्रम का त्योहार मनाए। नगर पंचायत द्वारा बिजली, पानी की उचित व्यवस्था पहले से कर ली जाए।
क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा ने कहा कि किसी को कोई दिक्कत परेशानी न हो।त्योहारों के दौरान किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें तथा यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे। ऐसे लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, भोला सिंह, चेयरमैन डॉ रविंदर वर्मा, लाल बचन प्रजापति, नजरुल बरी, नादिर अली, मुमताज मेंबर , इश्तियाक अहमद, मनु अंसारी, अहमद अली साधु यादव, नाहिद हुसैन आदि मौजूद रहे।