भाजपा नेता के युवा पुत्र के आकस्मिक निधन से फैली शोक की लहर
बख्तियार अहमद
सिकंदरपुर, बलिया ।। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्ता के पुत्र चंदन गुप्ता (35 वर्ष) का आकस्मिक निधन शनिवार की देर रात हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
रविवार की सुबह सांत्वना देने के लिए खड़सरा स्थित उनके आवास पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व अन्य लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। अंतिम संस्कार खड़सरा में रविवार को दोपहर में किया गया।