Breaking News

लखनऊ की मुर्गी दाने कंपनी के ब्रांच हेड मैनेजर ने किया लाखो का फर्जीवाड़ा ,बांसडीह कोतवाली मे एफआईआर दर्ज

 



बलिया ।। लखनऊ के सरोजनीनगर थाने अंतर्गत मुर्गी दाना बनाने वाली कंपनी के ब्रांच हेड मैनेजर भरत उपाध्याय के विरुद्घ बलिया के बांसडीह थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है।

अमौसी औधोगिक क्षेत्र में इवा ग्रुप ऑफ कंपनी है जहाँ अमरेंद्र प्रताप सिंह विधि परामर्शदाता के पद पर तैनात है।उनके मुताबित कंपनी में भदोही निवासी भरत उपाध्याय ब्रांच हेड के तौर पर कार्यरत थे।

लॉकडाउन के दौरान भरत उपाध्याय ने योजनाबद्ध तरीके से टीम के सदस्यों का इस्तीफा दिलवाया । अचानक से कई लोगों के इस्तीफा देने पर कंपनी द्वारा जांच हुई जिसमें डीलर और वितरकों द्वारा बेचे गए माल, प्राप्त हुई रकम में अंतर मिला। लेजर में किसी प्रकार का विवरण दर्ज नही था।

जांच में पता चला कि कई एंट्री लेजर में दर्ज नहीं की गई थी भरत से पूंछताछ करने पर वह टालमटोल करता रहा फिर 28 सितंबर 2020 को भरत उपाध्याय ने नौकरी छोड़ दी।

नौकरी छोड़ने के पूर्व भरत उपाध्याय ने बलिया मे फर्जी डीलर बना कर लाख रुपये का गबन किया।गबन मे कैथौली के अनूप सिंह समेत दो अन्य लोगो ने भरत उपाध्याय का साथ दिया।

बांसडीह इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि भरत उपाध्याय समेत 3 अन्य लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।