Breaking News

भाजपा सैनिक प्रकोष्ट के मण्ङल अध्यक्ष व भतीजे की हत्या




 ए कुमार

  बदायूं ।।  जनपद के थाना इस्लामनगर  क्षेत्र के ग्राम चिचैटा अलीपुर के पूर्व फौजी आर्येन्द्र सिंह ऊर्फ बब्लू की अपने भतीजे  गोैरव ऊर्फ भोले के साथ गांव से इस्लामनगर वाइक से जाते समय   गांव कंधरपुर के पास गुरुवार शाम 7 व़जे   घात लगाये बैंठे गांव के ही सुभाष नन्ने आशिष आदि ने पहलें गाड़ी से वाइक मे टक्कर मारी फिर हाथ पैर काट दिये ,जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये । घटना करने के बाद आरोपी भाग गये ।

घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर परिवार वालो ने आनन फानन  में दोनों को इलाज के लिए  बरेली  ले जा रहे थे कि रात समय 10 बजे रामगंगा के पास मौत हो गयी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायू भेज दी है ।

बाइट एसएसपी 









बाइट परिवारजनों की