Breaking News

तेल की चोरी का विरोध होमगार्ड को पड़ा भारी,सिपाही ने सरेआम कर दी धुनाई

 



चित्रकूट ।। तेल के खेल में  सिपाही को रोकना होमगार्ड को भारी पड़ा । सिपाही को एक होमगार्ड द्वारा कम तेल डलवाने पर टोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने होमगार्ड की बेरहमी से पिटाई कर दी । पेट्रोल पंप पर हुई इस पिटाई का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया ।





होमगार्ड को गंभीर रूप से घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । यह घटना 112 नम्बर की पीआरवी वैन 2034 में तैनात  आरोपी सिपाही सुरेंद्र ने की है ।वैन में कम डीजल डालवाने को लेकर होमगार्ड ने सिपाही का विरोध किया था ।शहर कोतवाली क्षेत्र के कामदगिरि फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प का यह मामला है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया है ।