यूपी के दबे कुचले पिछड़ो ने अपना सच्चा हितैषी खोया : अमित शाह
ए कुमार
अतरौली ।। पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि कल्याण सिंह जी का इस दुनिया से चले जाना भाजपा के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके जाने के साथ भाजपा ने अपना एक दिग्गज और हमेशा संघर्षरत रहने वाला नेता खोया है। देशभर और विशेषकर उत्तर प्रदेश के दबे-कुचलों और पिछड़ों ने अपना एक हित चिंतक गंवाया है । दशको तक स्व कल्याण सिंह प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे ।