69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले के आरक्षण पीड़ितों ने केशव मौर्या के आवास को घेरा
ए कुमार
लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण पीड़ित ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया है । बता दे कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की 27% और 21% आरक्षण घोटाले की रिपोर्ट लागू न किए जाने से अभ्यर्थी नाराज हैं। इनका आरोप है कि 5844 ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की ओवरलैपिंग नहीं कराई गयी है । 5844 ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की ओवरलैपिंग ना कराकर यह सीटें जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को दे दी गयी है ।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने 29 अप्रैल को जारी अपनी अंतरिम रिपोर्ट में माना 15,000 से अधिक सीटों का आरक्षण घोटाला हुआ है ।
योगी सरकार संवैधानिक संस्था राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की आरक्षण घोटाले की अंतरिम रिपोर्ट को लागू नहीं कर रही है ।बता दे कि ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थी 2 महीने से लखनऊ के इको गार्डन में प्रदर्शन व धरना कर रहे हैं ।
अभ्यर्थियों की मांग
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में जितने शिकायतकर्ता है तथा लखनऊ हाई कोर्ट में जितने याची है उन सभी को समायोजित कर योगी सरकार न्याय करें ।