डीएम एसपी ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण,चेकिंग में मिले कई मोबाइल व चार्जर,मचा हड़कम्प
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। प्रदेश की विभिन्न जेलों के अंदर हुई विभिन्न घटनाओं को देखते हुए बलिया की जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने रविवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया । डीएम एसपी के औचक निरीक्षण से जेल में हड़कम्प मच गया । दोनों अधिकारियों ने जेल के एक एक बैरक का निरीक्षण/जांच करायी । जांच में बैरकों से कई मोबाइल व चार्जर मिले है । मोबाइल के आधार पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।
जिलाधिकारी अदिति सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताड़ा ने जिला कारागार में शासनादेश के क्रम में आज निरीक्षण किया । बता दे कि डीएम एसपी को हरमाह जिला जेल का निरीक्षण करने शासन से निर्देश हैं। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शासनादेश के क्रम में रूटीन चेकिंग में हम लोग आये हैं।सभी बैरकों में पूरी चेकिंग कराई गयी हैं । जिसमे मोबाइल और मोबाइल चार्जर मिले हैं । उन सबका हमलोगों ने पहचान कर लिया हैं जिनके कस्टडी से मोबाइल मिला हैं । उनपर विधिक कार्यवाही की तैयारी की जा रही हैं। कहा कि जेलर को निर्देश दे दिया गया है कि कैदियों को यहाँ समुचित भोजन की व्यवस्था ,यहाँ कैदियों का सामान जो बाहर से आता हैं, उसकी विधिवत चेकिंग की व्यवस्था की जाय । जेल में पढ़ाई से लेकर साफ सफाई व सेनिटाइजेशन कराने की व्यवस्था रेगुलर करने की जेलर को आदेशित कर दिया गया है ।
बाइट- अदिति सिंह जिलाधिकारी बलिया।