मंडल रेल प्रबंधक ने किया बलिया स्टेशन का निरीक्षण,यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण,दिये महत्वपूर्ण सुझाव
वाराणसी/बलिया ।। मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय द्वारा गुरुवार को मंडलीय अधिकारीयों के साथ वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने, रेल मंत्रालय की मुहीम “Hungry for Cargo” के तहत फ्रेट कारोबार बढ़ाने एवं तीव्रगामी संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के निमित्त गोरखपुर –छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग एवं कुसुम्ही,सरदार नगर,चौरीचौरा,देवरिया सदर,मैरवां,सीवान,छपरा, छपरा ग्रामीण,गौतम स्थान एवं बलिया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया ।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक बलिया पहुँचे और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा स्टेशन की साफ-सफाई एवं रख रखाव हेतु सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । बलिया स्टेशन पर उन्होंने प्रतीक्षालय,पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया,यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट बुकिंग हाल का निरीक्षण किया तथा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट बनाने का निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त उन्होंने यात्री प्रतीक्षालयों में सफाई, कर्मचारी रनिंग रूम तथा स्टेशन के कार्यलयों के रख-रखाव के सम्बन्ध में विशेष निर्देश दिया । इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने फेफना एवं नंदगंज माल कार्यालय का भी निरीक्षण किया।