आशिक मिजाज दरोगा की ग्रामीणों ने बांध कर की धुनाई
ए कुमार
बस्ती ।।
बस्ती जिले में दरोगा की हुई धुनाई।
बीती रात में आशिक मिजाज दारोगा की हुई धुनाई
ग्रामीणों ने दरोगा को खम्भे से बांधकर की पिटाई।
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना में तैनात है दरोगा।
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंची गांव में बीती रात आशिक मिजाज दरोगा को ग्रामीणों ने पकड़ कर की पिटाई।
ऊंची गांव में कई दिनों से एक दरोगा अपनी बाइक से आया करता आशिकी के चक्कर में।
कई दिनों से तलाश में लगे थे ग्रामीण।
बीती रात वारदात पर ग्रामीणों को दरोगा की हरकत आई नजर ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से दरोगा को बचाकर ले गई थाने।